गुना। कुंभराज नगर के चौराहे पर बूट पॉलीस कर रहे एक दुकानदार ने गाय को चाकू मार दिया। सूचना मिलने पर सभी एकत्रित होकर गाय का उपचार करवाया गया और चौराहे पर कर रखा अतिक्रमण में लगा रखी बूट पॉलिस की दुकान हटवाने की मांग की है। इस मामले में कुंभराज पुलिस ने दुकानदार तुलसीराम अहिरवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना से नाराज गौ सेवकों ने अतिक्रमणकारियों को भी खदेडऩे की मांग की है। गौसेवकों के मुताबिक अगर प्रशासन अतिक्रमण पर सख्ती बरतता तो इस तरह की घटना सामने नहीं आती। गौरतलब है कि बीते दिनों कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने कुंभराज का निरीक्षण किया था और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी। स्थानीय प्रशासन ने तत्समय कार्रवाई कर दी थी, लेकिन अतिक्रमण क्षेत्र से खदेड़े गए दुकानदार दोबारा उसी क्षेत्र में पहुंच गए और टीनशेड तक लगा लिए हैं। स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने और यातायात बाधित करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।