वंदना कॉन्वेंट स्कूल में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन, प्राचार्य ने मांगी माफी


गुना। शहर के प्रमुख विद्यालय वंदना कॉन्वेंट स्कूल में 15 जुलाई को एक छात्र द्वारा हिंदी में वक्तव्य देने के दौरान उसे रोकने का मामला गर्मा गया है। सोमवार को इस मामले में स्कूल प्रबंधन पर सनातन धर्म और हिंदी भाषा के अपमान का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्कूल परिसर में आंदोलन किया। लगभग 3 घंटों तक जारी रही बातचीत और हंगामे के बाद राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के हस्तक्षेप पर वंदना कॉन्वेंट की प्राचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करली गई है। 
वंदना कॉन्वेंट स्कूल में अंग्रेजी भाषा को महत्व देने के नाम पर हिंदी भाषा के अपमान का आरोप लगाते हुए एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ता सोमवार करीब 11 बजे एबी रोड स्थित स्कूल परिसर में पहुंच गए। सबसे पहले कार्यकर्ताओं ने स्कूल गेट के बाहर जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित छात्र पुलिस की मौजूदगी में मुख्य गेट लांघकर स्कूल परिसर में प्रवेश कर गए और प्रबंधन पर संगीन आरोप लगाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यहां तक कह दिया कि वंदना कॉन्वेंट स्कूल की प्राचार्य को श्लोक और शायरी के बीच अंतर पता नहीं है। घटनाक्रम की सूचना स्कूल प्रबंधन ने एसपी संजीव कुमार सिन्हा को दी। जिसके बाद कोतवाली टीआई अनूप कुमार भार्गव, जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसौदिया सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने एबीवीपी पदाधिकारियों और स्कूल प्रबंधन से चर्चा करने के बाद तय किया गया कि प्राचार्य चैनल गेट पर आकर छात्रों से बात करेंगी और मामले में स्कूल का पक्ष रखेंगी। कुछ देर बाद प्राचार्य सिस्टर कैथरीन बाहर आईं और बताने का प्रयास किया कि उनकी मंशा किसी धर्म का अपमान करने की नहीं थी, फिर वह माफी मांगती हैं। हालांकि एबीवीपी कार्यकर्ता उनके तर्क से सहमत नजर नहीं आए। उन्होंने दोबारा नारेबाजी की और चेतावनी कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को देंगे।