ओवरफ्लो पुलिया पार करने के प्रयास में 7 भैसों की मौत


गुना। फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बीलखेड़ा में भारी बारिश के चलते पुलिया ओवर फ्लो हो गई, जिसमें निकलने का प्रयास कर रहीं 7 भैंसों की दम घुटने की वजह से मौत हो गई है। 3 भैंसों को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया, जिनमें से एक हालत बेहद गंभीर है। आशंका है कि मृत भैंसों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
आधा दर्जन से ज्यादा भैंसों की मौत का मामला रविवार का बताया जा रहा है। जोरदार बारिश के बाद बीलखेड़ा गांव को जोडऩे वाली पुलिया ओवर फ्लो हो चुकी थी। इसके सभी पाइपों में पानी भर गया। इस दौरान जंगल से चारा खाकर वापस लौट रहीं 10 भैंसों ने पुलिया को पार करने के लिए हमेशा की तरह पाइपों का सहारा लिया। लेकिन पानी ज्यादा होने की वजह से उनका दम घुट गया और बाहर नहीं निकलने पाई। सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर एकजुट हुए और भैसों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और पाइप में फंसने की वजह से 7 भैसों ने तुरंत दम तोड़ दिया। 3 भैसों को जैसे-तैसे बाहर निकाला, जिसमें एक भैंस अब भी सांस लेने की स्थिति में नहीं है। घटना सामने आने पर ग्राम पंचायत बीलखेड़ा के सहायक सचिव ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया है। बताया जा रहा है कि पंचायत के किसान सोलाल बंजारा, मन्नालाल बंजारा, राम बंजारा, किशन बंजारा, बला बंजारा और मोहन बंजारा की भैंसे मृत हुई हैं। किसानों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। राजस्व विभाग को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। किसानों ने प्रशासन से गुहार लगाई कि उन्हें मुआवजे की राशि जल्द से जल्द दिलवाई जाए, ताकि वे नई भैंसे खरीद सकें और दूध बेचकर जीवन यापन कर पाएं।