गुना। उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में विचाराधीन अवमानना प्रकरण में पारित आदेश के पालन की समीक्षा हेतु गठित दो सदस्यीय समिति द्वारा सीएमएचओ कार्यालय ग्वालियर में ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें समिति द्वारा विभागीय अधिकारियों को अवमानना याचिका में पारित आदेश बिन्दुओं का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है। समिति द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को ग्वालियर एवं चम्बल संभाग में दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट को रोकने एवं मिलावटखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये, जिसके संबंध में जिला प्रशासन गुना ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा कुशमौदा चौकी पर चैक पॉइन्ट लगाकर शहर में आने वाले दूध विक्रेताओं को रोककर उनके दूध के सैम्पल चैक किये गये। चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला की सहायता से मौके पर ही दूध के सैम्पल चैक किये गये, जिनमें चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला की सहायता से दूध में यूरिया, डिटर्जेन्ट, स्टार्च, न्यूट्रेलाइजर जैसे हानिकारक केमिकलों की जांच की गई। चैकिंग के दौरान 20 दूध वालों के लगभग 37 सैम्पल चैक किये गये। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जिले के खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण कर दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थों के सैम्पल जांच हेतु लिये गये। जिनमें पाराशर डेयरी मावा भण्डार, जय स्तंभ चौराहा गुना से मावा, विजय मिष्ठान भण्डार, पुरानी गल्ला मण्डी से मावा, मदन दूध डेयरी कैन्ट गुना से दूध, दही एवं मधु दूध डेयरी म्याना से दूध के सैम्पल जांच हेतु लिये गये। उक्त सभी सैम्पल जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला को भेजे गये हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट आने पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।