गुना। जिले में पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में जनुसनवाई शुरु हो गई है। मंगलवार को सुबह 11 बजे एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने आवेदकों की समस्याएं सुनना शुरु की। इस मौके पर एएसपी मान सिंह ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय भरत नोटिया ने अपनी फरियाद लेकर पहुंचे आवेदकों की समस्याओं को सुना और समझा। बाद में समस्याओं व आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित थाना प्रभारियों एवं अनुविभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में गूगल मीट के माध्यम से जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं अनुविभागीय अधिकारियों को भी जोड़ा गया एवं फरियादियों की शिकायत से संबंधित थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा कर समस्याओं का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान 30 आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं के आवेदन पत्र पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं। गुना पुलिस की ओर से आगे भी प्रत्येक मंगलवार को कंट्रोल रूम में सुबह 11 बजे से आवेदकों की समस्याएं सुनी जाएंगी।