गुना। गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा द्वारा प्रति मंगलवार की तरह इस बार भी पुलिस कंट्रोल रूम में जनसुनवाई की। इस दौरान एसपी द्वारा जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर, समझकर उनकी समस्याओं, शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के लिए तत्काल संबंधित थाना प्रभारियों और सर्किल के अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, एएसपी मानसिंह ठाकुर, डीएसपी महिला प्रकोष्ठ युवराज सिंह चौहान और एसडीओपी विवेक अष्ठाना आदि अधिकारियों द्वारा फरियाद लेकर पहुंचे आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को बारी-बारी से सुना और समझा गया और उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित थाना प्रभारियों एवं सर्किल के अनुविभागीय अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में गूगल मीट के माध्यम से जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं अनुविभागीय अधिकारी भी जुड़े रहे, जिनसे फरियादियों की शिकायतों के संबंध में चर्चा कर समस्याओं का विधि अनुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कुल 29 आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं के आवेदन पत्र पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं।