पिता की मौत के बाद फीस नहीं भर पा रहे बच्चे, स्कूल ने किया टीसी देने से इंकार


गुना। जिले के बीनागंज कस्बे में निजी स्कूल द्वारा फीस के लिए बच्चों की टीसी रोकने का मामला सामने आया है। बच्चों के दादा ने इस संबंध में चांचौड़ा एसडीएम और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है, लेकिन प्रशासन अब तक बच्चों की मदद नहीं कर पाया है।
जानकारी के मुताबिक बीनागंज के खतोली रोड निवासी मांगीलाल जैन के पुत्र पवन कुमार जैन लीवर की बीमारी से ग्रसित थे। 18 मार्च को इंदौर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पवन कुमार जैन के बच्चे वंदना (13), खुशी (11), कुबेर (9), गिरीश (7) कस्बे के ही ग्रीन वैली स्कूल में पढ़ रहे थे। लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से पवन बच्चों की फीस जमा नहीं कर पाए। पवन का निधन होने के बाद परिवार बुरी तरह आर्थिक संकट से जूझ रहा है। लिहाजा पवन के पिता और बच्चों के दादाजी मांगीलाल जैन ने अपने पोते-पोतियों की शिक्षा जारी रखने के लिए उन्हें सरकारी स्कूल में भर्ती कराने का प्रयास किया। लेकिन निजी स्कूल संचालक बच्चों की टीसी नहीं दे रहे हैं। मांगीलाल के मुताबिक स्कूल प्रबंधन बकाया फीस भुगतान करने का दबाव बना रहा है। पुत्र के निधन की वजह से मांगीलाल पूरी तरह आर्थिक संकट से घिर गए हैं, ऐसे परिवार का पालन-पोषण ही मुश्किल हो रहा है। निजी स्कूली की मनमानी के खिलाफ मांगीलाल जैन ने चांचौडा एसडीएम कार्यालय और विकास खंड शिक्षा अधिकारी चांचौड़ा को भी आवेदन दिए हैं। दोनों ही अधिकारियों ने अब तक बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए किसी तरह की मदद नहीं की है। इसकी वजह से चारों बच्चे इस सत्र में शिक्षा से वंचित हो गए हैं।