सकतपुर तालाब में नहा रहे दो मजदूरों की मौत


गुना। गुना शहर के नजदीक स्थित सकतपुर तालाब में नहाने गए दो मजदूरों की डूबने से मौत हो गई है। ग्रामीणों ने मृतकों के शव काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाले हैं। जिन्हें पुलिस और प्रशासन की मदद से पोस्टमार्टम कराने जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। थोड़ी ही देर में सैकड़ों लोग तालाब पर एकत्रित हो गए और घटना की जानकारी ली।
यह दर्दनाक हादसा शनिवार दोपहर करीब 3 बजे सामने आया है। बताया जा रहा है कि सकतपुर निवासी 18 वर्षीय राज पिता पप्पू पाल और गणेशपुरा निवासी 35 वर्षीय रामप्रसाद पिता मोतीलाल लोधा गर्मी से निजात पाने के लिए सकतपुर तालाब में नहाने गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि राज पाल तालाब में डूबने लगा था, जिसे बचाने के लिए रामप्रसाद जोर लगाने लगा। इसी दौरान उसका पैर तालाब में पड़े मलबे में फंस गया और वह बाहर नहीं निकल सका। देखते ही देखते ही दोनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस घटना की चश्मदीद एक महिला द्वारा गांव में सूचना दी गई, जिसके बाद ग्रामीण सकतपुर तालाब पर एकत्रित हुए। हालांकि रामप्रसाद और राज का शव निकालने के दौरान लोगों को काफी प्रयास करने पड़े। क्योंकि तालाब में इन दिनों मलबा भारी मात्रा में एकत्रित हो गया था, जिसमें दोनों फंसे हुए थे। जानकारी सामने आई है कि राज और रामप्रसाद दोनों एक साथ मजदूरी करते थे। उमस और गर्मी से बेचैन हो रहे दोनों युवक एक साथ ही नहाने के लिए तालाब पर पहुंच गए, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि मौत का घेरा बन चुका सकतपुर तालाब उन्हें भी लील जाएगा। घटना की जानकारी मिलने पर कैंट थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया सहित राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर दोनों शव जिला अस्पताल भिजवाए। इसके बाद जिला अस्पताल में दोनों ही मृतकों के परिजनों का तांता लग गया था। सभी को समझ नहीं आ रहा था कि मजदूरी करने गए दोनों मजदूर आखिर तालाब में नहाने के लिए क्यों चले गए।