गुना। वंदना कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों को हिंदी बोलने से रोकने के बाद क्राईस्ट स्कूल से जुड़ा एक विवाद सामने आया है। स्कूल डायरी में आमीन शब्द का इस्तेमाल करने पर अभिभावक ने आपत्ति जताई है और कलेक्टर से शिकायत भी कर दी है।
क्राईस्ट स्कूल में कक्षा दूसरी की छात्रा रितिका रघुवंशी के पिता धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी ने जनसुनवाई में आवेदन दिया है। अभिभावक के मुताबिक उनकी बेटी के स्कूल में लंच से पहले एक प्रार्थना की जाती है, जिसके अंत में आमीन शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। उन्हें इससे ऐतराज है, इसलिए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। हालांकि धर्मेन्द्र ने इस मामले में स्कूल की शिक्षिका से बात की, जिन्होंने आश्वासन दिया था कि भविष्य में इस शब्द का इस्तेमाल प्रार्थना के दौरान नहीं किया जाएगा। लेकिन धर्मेन्द्र को स्कूल प्रबंधन के आश्वासन पर भरोसा नहीं हुआ और उन्होंने कलेक्टर से शिकायत कर दी। बताया जा रहा है कि स्कूल डायरी में पहली बार आमीन शब्द का इस्तेमाल किया गया है, इससे पहले प्रार्थना के दौरान किसी भी तरह के धार्मिक शब्दों का उपयोग नहीं किया जाता था। कलेक्टर ने इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से संज्ञान लेने के लिए कहा है।