नगरपालिका ने निकाली प्लॉग रन रैली, स्वच्छता का संदेश दिया


गुना। सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के अंर्तगत संचनालय से प्राप्त आदेश के अनुसार मंगलवार को नगर पालिका परिषद् गुना द्वारा प्लॉग रन रैली एवं जीरो वेस्ट इवेंट का आयोजन किया गया।
प्लाग रन नगर पालिका परिषद से प्रारंभ होकर हाट रोड होते हुए सदर बाजार से लक्ष्मीगंज शास्त्री पार्क पर रैली का समापन किया गया। जिसमें स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने एवं मुकुट फिजिकल एकेडमी द्वारा नागरिकों में जागरूकता के लिए डिवाइडरो की सफाई की व नागरिकों को सफाई अपनाओ- बीमारी भगाओ अभियान के प्रति जागरूक किया। आयोजित रैली का निरीक्षण संचनालय द्वारा लाइव वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से किया गया प्रदेश आयुक्त एवं संभाग आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्लाग रन रैली की सराहना की गई रैली में मुकुट फिजिकल एकेडमी को स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर के रुप में चयन किया गया। अभियान में सम्मिलित शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय व महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के छात्राएं व मुकुट फिजिकल अकेडमी, नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद्र गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेज सिंह यादव, सब इंजीनियर नितिन चंदेल, स्वच्छता सुपरवाइजर शकील खान, बंटी खरे, अमित आर्य व नगर पालिका के अधिकारी व नगर पालिका परिषद् गुना की सहयोगी संस्था  सिद्धी विनायक वेस्ट मैनेजमेंट एंड सर्विसेस टीम उपस्थित रहीं।