गुना। यातायात पुलिस ने कार्रवाई से पहले समझाइश का रास्ता अपनाया है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर ऑटो चालकों से चर्चा की और उन्हें यात्रियों की सुरक्षा का पाठ पढ़ाया।
जानकारी के मुताबिक एसपी संजीव कुमार सिन्हा के दिशा-निर्देशन एवं एएसपी मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रभारी यातायात निरीक्षक अजय प्रताप सिंह कुशवाह और उनकी टीम द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति वाहन चालकों में जागरुकता और ट्रैफिक अवेयरनेस को लेकर निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में यातायात प्रभारी गत शाम गुना रेलवे स्टेशन पहुंचे और जहां पर उपस्थित सभी ऑटो रिक्शा चालकों को यातायात नियमों एवं यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी समझाइश दी गई। इस दौरान यातायात प्रभारी ऑटो चालकों से संवाद करते हुए बताया कि कभी भी शराब पीकर या अन्य किसी भी नशे की हालत में ऑटो रिक्शा नहीं चलाएं। ऐसा करने से स्वयं के साथ-साथ सवारियों को भी खतरा रहता है तथा आपके ऑटो रिक्शा में बैठे यात्री भी अपने आपको असहज और असुरक्षित महसूस कर सकते हैं। यह स्थिति अधिक खराब तब हो जाती है जब रात्रि के समय कोई यात्री वह पुरुष हो या महिला, अकेले सफर करते हैं। आपकी ऑटो में सवारी को सुरक्षित महसूस कराना व उसे उसके गंतव्य तक सकुशल पहुंचाना ये आपका दायित्व बनता है। दिन या रात्रि किसी भी समय कोई सवारी ऑटो रिक्शा में सफर करती है तो चालक सीट पर ड्राइवर के अलग-बगल में अन्य व्यक्ति को नहीं बैठाना चाहिए। यह स्थिति आपत्तिजनक है और आपको ऐसा कदापि नहीं करना चाहिए। अक्सर आम जनता से कई लोग पुलिस को शिकायत करते हैं कि ऑटो रिक्शा चालक रात्रि के समय मनमाना पैसा मांगते हैं। यातायात थाना प्रभारी ने ऑटो चालकों से अपील की है कि रात्रि के समय सफर करने वाले यात्रियों से मनमाने पैसे की मांग नहीं की जाए एवं मानवता रखते हुए सवारियों से जायज किराया ही लिया जाए। यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि सभी ऑटो रिक्शा चालकों को बताया कि यात्रियों से आपका व्यवहार, आपका बातचीत का तरीका बहुत अच्छा होना चाहिए। क्योंकि बाहर से आने वाले यात्री चाहे वह पुरुष हो, महिला हो अथवा कोई फैमिली हो, जो आपके ऑटो रिक्शा में सफर करते हैं तो उनके लिए वह आपके व्यवहार और बोलचाल से ही गुना शहर की छवि परिलक्षित होती है। यदि उनसे आपको व्यवहार अच्छा रहेगा तो दीगर स्थानों से आए यात्रियों के मन मस्तिष्क पर यह प्रभाव रहेगा कि गुना जिले के ऑटो चालक बाकी जिलों से काफी बेहतर है।