वंदना कॉन्वेंट स्कूल की प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी


गुना। शहर के वंदना कॉन्वेंट स्कूल की प्राचार्य को डीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मामला स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बच्चों को अंग्रेजी बोलने के लिए बाध्य करने का सामने आया है। गुना जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसौदिया द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि समाचार पत्रों के माध्यम से स्कूल में हिंदी बोलने पर बच्चों के हाथ से माईक छीनने की घटना से संबंधित जानकारी सामने आई है। इस खबर को लेकर स्कूल प्रबंधन से प्रमाण सहित स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीईओ के मुताबिक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने या समाधान कारक नहीं पाए जाने पर स्कूल के खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव सक्षम अधिकारी को भेजा जाएगा। गौरतलब है कि समाचार पत्रों के माध्यम से वंदना कॉन्वेंट स्कूल में एक बच्चे द्वारा संस्कृत के श्लोक बोलने एवं हिंदी बोलने पर रोकने और उससे माईक छीनने का मामला सामने आया था।