गुना। अमृत योजना में शामिल रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए डीआरएम आशीष त्रिपाठी ने शुक्रवार को गुना का दौरा किया। त्रिपाठी ने स्टेशन पर जारी सभी निर्माण कार्यों की जानकारी ली और संबंधित एजेंसी, ठेकेदार और रेलवे अधिकारियों को जरूरी निर्देश देकर वे मक्सी की ओर रवाना हो गए।
गौरतलब है कि अमृत योजना के तहत गुना रेलवे स्टेशन का बाहरी और अंदरूनी ढांचा लगभग पूरी तरह बदला जा रहा है। स्टेशन पर सुविधाओं में इजाफा करने के साथ-साथ स्टेशन परिसर के संसाधनों को बेहतर बनाने का काम तेज गति से किया जा रहा है। इन निर्माण कार्यों का रूटीन निरीक्षण करने के लिए डीआरएम आशीष त्रिपाठी के दौरे की जानकारी मिलने पर स्टेशन पर चहल-पहल बढ़ गई। शुक्रवार को रेलवे का पूरा स्टाफ अपनी मूल यूनीफॉर्म में नजर आया। जैसे ही डीआरएम गुना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, उन्होंने प्लेटफॉर्म पर उतरते ही अधिकारियों से जानकारी लेना शुरु कर दी। कई निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयावधि को लेकर डीआरएम संतुष्ट नजर नहीं आए, जिसमें सुधार लाने के निर्देश उन्होंने दिए। डीआरएम रेलवे स्टेशन के बाहर ग्राउंड के पास भी पहुंचे और अमृत योजना में दर्शाए गए मापदंडों व नक्शे के आधार पर काम करने की हिदायत दी। डीआरएम के निरीक्षण के दौरान गुना रेलवे स्टेशन के तमाम अधिकारी, कर्मचारियों सहित वरिष्ठ कार्यालय से आए आला अधिकारी भी मौजूद रहे।