बच्चों से स्कूल में झाडू-पोंछा लगवाने का विरोध किया तो पिता के हाथ में थमा दी टीसी


गुना जिले की एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय टोरिया में बच्चों से झाडू-पोंछा लगवाने का विरोध करना एक अभिभावक को इतना महंगा पढ़ गया कि नाराज शिक्षिकाओं ने पुलिस की मौजूदगी में उनके बच्चों की टीसी काटकर स्कूल से ही बाहर निकाल दिया। मंगलवार को हुई जनसुनवाई में पीडि़त पिता अपने बच्चों को टीसी के साथ लेकर पहुंचा और अपनी आपबीती सनाई। 
जानकारी के मुताबिक टोरिया निवासी सत्येंद्र रघुवंशी की पुत्री अनीता रघुवंशी और पुत्र विवेक रघुवंशी एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय टोरिया की कक्षा 4 और 5 में पढ़ते हैं। बच्चों ने कुछ समय पहले सत्येंद्र को बताया कि उनके स्कूल में शिक्षिकाओं द्वारा उनसे बर्तन धुलवाएं जाते हैं और झाडू-पोछा लगवाया जाता है। सत्येंद्र ने पहले विद्यालय प्रबंधन से शिकायत की, जहां सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने कलेक्ट्रेट में आकर आवेदन दे दिया। सत्येंद्र रघुवंशी के मुताबिक शिक्षिकाओं की शिकायत करने पर वे भड़क गईं और उसे स्कूल बुलवाकर नाराजगी जाहिर की। इतना ही नहीं शिक्षिकाओं ने मौके पर कैंट पुलिस को भी बुलाया था, जिनकी मौजूदगी में दोनों बच्चों की टीसी काटकर उसे थमा दी गई। इससे दुखी होकर सत्येंद्र रघुवंशी मंगलवार को एक बार फिर जनसुनवाई में पहुंचा, उसके साथ दोनों छोटे-छोटे बच्चे भी थे। बच्चों ने स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षिकाओं की करतूत प्रशासन को बताई है। सत्येंद्र के मुताबिक स्कूल में अन्य बच्चों से भी झाडू-पोंछा करवाया जाता है, लेकिन अभिभावक शिकायत नहीं कर पाते हैं। उन्होंने हिम्मत दिखाई तो उनके बच्चों को स्कूल से ही निकाल दिया गया।