तलघर और जर्जर भवनों की अनुमति और दस्तावेजों की होगी जांच, गलत पाए गए तो सील होंगे


गुना। मंगलवार को जनसुनवाई के बाद कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने शाम के समय एबी रोड से लेकर शास्त्री पार्क क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने लगभग सभी बड़ी इमारतों में बने तलघरों का जायजा लिया और नगरपालिका से कहाकि वे जल्द से जल्द यह पड़ताल करें कि किसके पास अनुमति है और नक्शा में उसका क्या उपयोग दर्शाया गया है। साथ ही कलेक्टर ने शास्त्री पार्क मंडी और शहर की यातायात व्यवस्था व अतिक्रमण का भी जायजा लिया है। उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय के सामने संचालित धुलाई सेंटरों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान आज कलेक्टर द्वारा एबी रोड़ स्थित गोपाल इलेक्ट्रॉनिक्स के बेसमेंट का अंदर जाकर जायजा लिया और सीएमओ को निर्देशित किया गया कि जिस कार्य के लिए नक्शा पास और अनुमति है उसके लिए उपयोग किया जा रहा है या नहीं, इस सम्बन्ध में अभिलेखों की जांच कराई जाए। एबी रोड स्थित विशाल मार्ट के बेसमेंट में एक रूम बना पाया गया और नीचे तलघर का बेसमेंट खाली पाया गया, इस संबंध में नक्शा और अनुमति का परीक्षण करने के निर्देश सीएमओ को दिए गए। इसी क्रम में रेनवो, कृष्णा एंड प्रीज्म कोचिंग बसमेंट का निरीक्षण किया, जिसमें कृष्णा कोचिंग संचालक से पूछा गया कि आपका भवन कमर्शियल है या नहीं, इस संबंध में संतोषजनक जवाब नही दिये जाने पर सीएमओ को कोचिंग संस्थानों के भवनों की कमर्शियल परमिशन के परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिए गए। भवन में छोटे-छोटे कमरों में बैठक व्यवस्था पाई गई और सीढिय़ों पर रैलिंग नही होने तथा साफ-सफाई नही पाए जाने पर सीएमओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जीनियस टच कोचिंग पर ऊपरी मंजिल पर कोचिंग संचालित है इस संबंध में टैक्स जमा है या नही, इसक़ी जानकारी चाही गई। 

विजयवर्गीय कॉम्पलेक्स के दुकानदारों को दिया जाएगा नोटिस
कलेक्टर ने सुगन चौराहे स्थित विजयवर्गीय काम्प्लेक्स, बापू मार्केट का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जर्जर भवन की स्थिति को देखते हुए दुकानदारों को नोटिस देकर भवन खाली कराने की कार्यवाही की जावे। इसी प्रकार बापू पार्क के सामने जेएमडी दुकान के नीचे बेसमेंट में दुकानें पाई गई, जिनकी परमिशन क़ी जाँच के निर्देश दिए गए। इसी तरह बोहरा मस्जिद में संचालित कोचिंग एवं बेसमेंट एरिया का निरीक्षण किया गया। इस दौरान तीसरी मंजिल पर इब्राहिम अली द्वारा कोचिंग संचालित पाई गई, जिसकी छत जजऱ्र पाई गई और बेसमेंट एरिया में पार्किंग व्यंवस्थाई नही पाये जाने पर उपस्थित पीडब्लचयूडी के एसडीओ को निर्देशित किया गया कि जर्जर भवन का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुकत करें। 

मंडी गेट के पास अतिक्रमण हटाने के निर्देश
कलेक्टर द्वारा शास्त्री पार्क स्थित सब्जी मण्डी की दुकानों का निरीक्षण किया गया। शास्त्री पार्क क़ी सब्जी मंडी के निरीक्षण के दौरान दुकानदारों द्वारा आवंटित चबूतरे पर सब्जी न बेचते हुए नीचे जमीन पर अतिक्रमण कर सब्जी बेची जा रही है, इस पर कलेक्टतर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई और सीएमओ को निर्देशित किया गया कि सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित रूप से बैठाया जाए। निरीक्षण के दौरान सब्जी मण्डी में आवारा पशुओं को बाहर करने के लिये काउकेचर लाकर पशुओं को अन्यत्र भेजने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर नगर पालिका टीम को दुकानदारों क़ी वीडियो रिकॉर्डिंग कर उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सब्जी मंडी स्थित चौपाटी में ठेले व्यवस्थित कर अवैध कब्ज़ा हटाये जाने के निर्देश दिए गए। श्रीनाथ पाव भाजी दुकान पर साफ सफाई नहीं पाये जाने पर दुकानदार को समझाइश दी गई। इसी प्रकार मण्डी गेट के आसपास की दुकान-पलाश मेडिकल, मंजू एवं कृष्णा इलेक्ट्रिकल, कंचन किराना, बालाजी किराना आदि दुकानों में अतिक्रमण हटाने एवं अवैध होर्डिंग हटाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के संबंध में निर्देश दिए गए।

उत्कृष्ट विद्यालय के सामने बंद कराए जाएंगे धुलाई सेंटर
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जयस्तंभ चौराहा से उत्कृष्ट विद्यालय तक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क़ी बाउंड्री क़ी दुकानों का निरीक्षण कर दुकानों के आगे के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए तथा वाहन धुलाई सेंटर की दुकानों को नोटिस देकर बंद कराने के निर्देश दिए गए। मीडिया से चर्चा के दौरान कलेक्टर द्वारा बताया गया कि शहर में निजी जर्जर भवनों के निरीक्षण के लिए वार्ड वार टीम गठित कर जजऱ्र भवनों को चिन्हित करने की कार्यवाही नगरपालिका द्वारा की जाएगी। इसी प्रकार शासकीय जर्जर भवनों के डिस्मेंटल के लिए भी संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही शहर में यातायात को सुगम बनाने की दृष्टि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सतत जारी रहेगी। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी गुना शिवानी पाण्डे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेज सिंह यादव, पीडब्लयूडी एसडीओ महेश गुप्ता सहित नगर पालिका की टीम, पुलिस बल उपस्थित रहे।