निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 500 से ज्यादा लोगों को मिला लाभ


गुना। जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में भारत विकास परिषद की गुना शाखा ने राधा कॉलोनी स्थित एक निजी स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इस शिविर में जिला अस्पताल से आए कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण किया गया। इसके अलावा कई जटिल रोगों की निशुल्क जांच भी शिविर में की गई, जिसका सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर सहित कई गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया। इसके बाद जिले के जाने-माने मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सोवरन राय और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील दांगी ने मरीजों का परीक्षण किया। शिविर का बेहतर प्रचार-प्रसार होने का नतीजा यह रहा कि लगभग 200 से ज्यादा लोगों ने अपनी जांचें करवाईं और चिकित्सकों से सलाह ली गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने बेटियों की सेहत पर खासा ध्यान देते हुए 300 से ज्यादा बच्चियों की एनीमिया जांच की। इस दौरान कुछ बालिकाओं में रक्त की मात्रा कम पाई गई है, उन्हें फिलहाल 3 महीने की मेडिसिन दी गई है। इसके बाद भारत विकास परिषद की ओर से एक बार दोबारा शिविर आयोजित इन बच्चियों का परीक्षण करवाया जाएगा। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कैंसर, थायरॉइड, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज सहित कई तरह की निशुल्क जांचें की गई और इनकी रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सकों ने परामर्श दिया और दवाएं लेने की सलाह दी गई। इस मौके पर परिषद के सदस्य  चंद्रगुप्त गोयल, प्रांतीय महासचिव नीरज अग्रवाल, प्रांतीय संगठन मंत्री आनंद कृष्णानी, शाखा अध्यक्ष घनश्याम रघुवंशी, सचिव प्रमोद मेहरा, कोषाध्यक्ष नीरज साहू, उपाध्यक्ष भरत पालीवाल, राधेश्याम गौर, मनीष भार्गव, अजय शर्मा, परिमाल सिंह, नीरज सिंह भदोरिया, दिनेश शर्मा, ममता अग्रवाल, आशा रघुवंशी, उमेश सिंह रघुवंशी, सुनील रतरा आदि सदस्य उपस्थित रहे।