गुना। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार दिनांक 18 जुलाई से 31 अगस्ता तक राजस्व महाअभियान के दौरान समय सीमा पार लंबित राजस्व प्रकरणों (नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती), पीएम किसान समग्र का आधार से ई-केवायसी, खसरे की समग्र, आधार से लिंकिंग के क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत स्तरर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा शनिवार को जनपद पंचायत गुना के ग्राम पंचायत विनायकखेड़ी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित सचिव एवं पटवारी से ग्राम पंचायत में अभी तक किए गए कार्य- समग्र का आधार से ई-केवायसी, खसरे की समग्र, आधार से लिंकिंग, आयुष्मारन कार्ड, पीएम जनमन अंतर्गत प्रदाय जाति प्रमाण-पत्र आदि की अद्यतन जानकारी प्राप्ता की गई। इस दौरान उपस्थित पटवारी राजपाल द्वारा बताया गया कि पीएम जनमन अंतर्गत चिन्हित 864 हितग्राहियों में से 297 जाति प्रमाण पत्र एवं 544 आयुष्मान कार्ड बने हैं। इस दौरान कलेक्टर द्वारा सचिव एवं पटवारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम विनायक खेड़ी सहित सोजना एवं मुहालपुर सहित सभी कृषकों का समग्र का आधार से ई-केवायसी और खसरे की समग्र, आधार से लिंकिंग कराने का कार्य शत-प्रतिशत किया जावे। बड़े खातेदारों के साथ-साथ छोटे खातेदारों की ई-केवायसी भी प्राथमिकता से कराएं। उपस्थित तहसीलदार एवं जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया कि लंबित जाति प्रमाण पत्र एवं आयुष्मान कार्ड की संख्या बहुत ज्यादा है, इसको प्राथमिकता से बनवाना सुनिश्चित करें। पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि अपने कार्यालय में प्रिंटर एवं इन्वर्टर की व्यवस्था करें। रोजगार सहायक एवं कोटवार की सहायता से हितग्राही को बुलाकर उनके लंबित कार्य प्राथकिकता से कराएं। ऐसे कृषक खातेदार जिनकी मृत्यु हो गई है उनकी सूची सचिव से प्राप्त करें और अपना डाटा अद्यतन करें। इस दौरान पटवारी को चेतावनी दी गई कि अपने कार्य प्रणाली में सुधार करें अन्यथा आपके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कलेक्टार द्वारा उपस्थित हितग्राहियों की समस्या्ओं को धैर्यपूर्वक सुना और उनकी समस्यामओं के उचित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान एसडीएम शवानी पाण्डे, तहसीलदार गुना जीएस बैरवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद गुना गौरव खरे, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग बी. सिसौदिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजकुमार ऋषिश्वर सहित सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।