गुना। शहर में संचालित नील वल्र्ड स्कूल के वाहनों की सोमवार को जांच की गई। अच्छी सुविधा, सुरक्षा जैसे मापदंडों का दावा करने वाले इस स्कूल के अधिकांश वाहनों में कई खामियां पाई गईं। जिसके बाद प्रशासनिक और पुलिस अमले ने वैधानिक कार्रवाई की है।
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में सोमवार को जिले में वाहनों की संयुक्त चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रंजना सिंह कुशवाह, तहसीलदार गुना कमल मंडेलिया एवं प्रभारी यातायात अजय प्रताप सिंह कुशवाह उपस्थित रहे। इस दौरान नील वल्र्ड स्कूल की 3 बस और 10 ओमनी वैन सहित 13 वाहन चैक किए गए। चैकिंग में कई वाहनों में स्पीड गवर्नर, फस्र्ट एड बॉक्स ठीक हालत में नहीं मिले। साथ ही अन्य दस्तावेज ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि में भी कमी पाई गई। जिसके बाद मोटरयान अधिनियम की धाराओं के तहत वाहनों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। चैकिंग के दौरान टीम के द्वारा बसों, स्कूल की बस एवं स्कूल में संचालित चार पहिया वाहनों की चैंकिंग की गयी, जिसमें से एक बस, तीन स्कूल बस, तीन वैन (कार) को जप्त जप्त कर सुरक्षा के लिए रखा गया है तथा तीन वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर 6 हजार रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया है। बस स्टैंड गुना पर जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा वाहनों के चालक, परिचालाकों को फस्र्टएड किट वितरण किए गए हैं। कलेक्टर के निर्देशानुसार वाहन चैकिंग की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।