महिला के साथ अमानवीय बर्ताव, बीच सड़क पर की गई मारपीट


गुना। जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में एक अमानवीय वारदात सामने आई है। दबंगों द्वारा जमीनी विवाद को लेकर महिला के साथ सड़क पर जमकर मारपीट की गई। पीडि़ता के बालक ने वारदात का वीडियो बना लिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीडि़तों ने आरोप लगाया है कि शिकायत करने के दौरान थाना प्रभारी ने उनके साथ अभद्रता की और उल्टा उन्हें दोषी ठहराया गया।
जानकारी के मुताबिक फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम विष्णुपुरा निवासी दीपचंद लोधी का पड़ोस में रहने वाले फरीद खान, राजू और रफीक से सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर कहा सुनी हो गई। दोनों परिवार में विवाद बढ़ गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। आरोपी फरीद, राजू और रफीक दीपचंद लोधी से मारपीट कर रहे थे तभी बचाने आई दीपचंद की पत्नी रामवती बाई लोधी को आरोपी धक्का देने लगे। रामवती ने अपने पति के साथ हो रही मारपीट का उग्र विरोध किया तो उसके साथ आरोपी गांव की मुख्य सड़क पर मारपीट करते रहे। घटनाक्रम को देखने के बावजूद ग्रामीणों ने बीच बचाव नहीं किया। हालांकि कुछ लोगों ने इस पूरी वारदात का वीडियो बनाया है जो काफी अमानवीय नजर आ रहा है। मामले को तूल पकड़ता देख फतेहगढ़ थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साधारण मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि दीपचंद और आरोपियों के घर के पास एक सरकारी जमीन है। दीपचंद का दावा है कि वह इस जमीन पर कई वर्षों से काबिज है, जिसपर आरोपी अपना कब्जा जमाना चाहते हैं। इस मामले में फतेहगढ़ पुलिस के रवैये से नाराज होकर पूरा परिवार जिला मुख्यालय पहुंच गया और एसपी संजीव कुमार सिन्हा से थाना प्रभारी की शिकायत कर दी।