गुना। रविवार को शहर में मेंटीनेंस कार्य के चलते बड़े स्तर पर बिजली सप्लाई में कटौती की जा रही है। अधिकांश क्षेत्रों में 3 से 4 घंटे तक बिजली गुल रहने की संभावना है।
सहायक प्रबंधक बिजली कम्पनी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शहर में 11 केवी लाईन पर मेंटेनेंस कार्य के चलते 11 केव्ही पर 21 जुलाई को सुबह 10 से 11 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा, जिससे बूढ़े बालाजी फीडर अंतर्गत लक्ष्मी्गंज, सोनी कॉलोनी, बडा़ कुम्हार मोहल्ला, जैन मंदिर, कांजी हाऊस, चौधरन कॉलोनी, तलैया मोहल्ला, राधे नगर, विश्वकर्मा कॉलोनी, दुबे कॉलोनी, न्यू टेकरी रोड आदि क्षेत्र तथा 11 केव्ही नजूल फीडर अंतर्गत मटकरी कॉलोनी, मथुरा नगर, भार्गव, नजूल एवं सरस्वती बिहार कॉलोनी आदि क्षेत्र तथा 11 केवी नई सड़क फीडर अंतर्गत नई सड़क, आशीर्वाद रोड, अस्पताल चौराहा, जैन भोजनालय वाला क्षेत्र एवं 11 केव्ही कैंट फीडर लूशन का बगीचा, घोषीपुरा, बासखेड़ी, गोविंद गार्डन, लाल परेड, सीताराम कॉलोनी वाले क्षेत्र आदि क्षेत्र का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। इसी प्रकार 33/11 केवी पावर हाउस सब-स्टेरशन से निकलने वाली 11 केव्हीर फीडर की सप्लाकई पर मेंटनेंस कार्य के चलते रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा, जिससे 11 केव्ही कोर्ट फीडर अंतर्गत कोर्ट परिसर, न्यू क्लेक्ट्रेट परिसर, एसपी बंगला वाला क्षेत्र तथा 11 केव्ही हाट रोड अंतर्गत हाट रोड़, हनुमान चौराहा, हाट रोड, पुरानी गल्ला मण्डी, राधा कॉलोनी, छबड़ा कॉलोनी वाले क्षेत्र की विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। इसी प्रकार 33 एआईआर सब-स्टेशन पर मेंटनेंस कार्य होने से सुबह 09:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा, जिससे 11 केव्ही एआईआर अंतर्गत चितांहरण एवं आकाशवाणी केन्द्र, 11 केव्ही इण्ड्स्ट्रीयल अंतर्गत पुराना औद्योगिक, 11 केव्ही बीजी रोड फीडर अंतर्गत बजरंगगढ़ बायपास, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, विंध्याचल कॉलोनी, साईधाम पार्ट-2 विधार्थी नगर, गुर्जर कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी, फुलवारी, गोकुल सिंह का चक, ट्रांसपोर्ट नगर, चिंताहरण वाला क्षेत्र एवं 11 केवी कुशमौदा फीडर अंतर्गत पुराना औद्योगिक क्षेत्र, विंध्याचल कॉलोनी, बलवंत नगर, विकास नगर, शुक्ला कॉलोनी, खेड़ापति कॉलोनी, एवन कालोनी, गुप्ता कॉलोनी, महावीरपुरा एवं मारूति शोरूम के सामने एवं स्टाऱ हॉस्पिटल, सारा होटल वाला क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।