अधिक जलभराव, डेम और तालाबों के जलस्तर पर रखी जाए निगरानी


गुना। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यकक्षता में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में साप्ताहिक समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएम हेल्पयलाईन से संबंधित लंबित शिकायतों के निराकरण लिए विभाग प्रमुख स्वयं जिम्मेदारी से इनका निराकरण कराएं। सीएम हेल्पीलाइन की समीक्षा के दौरान पाया गया कि लाड़ली बहना (ग्रामीण-शहरी), राजस्व, महिला एवं बाल विकास, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य, खाद्य विभाग, शिक्षा एवं लोक स्वाबस्यय  यांत्रिकी, ग्रामीण विकास विभाग एवं ऊर्जा से संबंधित विभागों की शिकायतें अधिक मात्रा में लंबित हैं, इनका निराकरण प्राथमिकता से कराएं। 
कलेक्टर ने कहाकि वर्तमान में वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए बाढ़ राहत से संबंधित जिन अधिकारियों को जिम्मे दारी दी गई है वह सक्रिय होकर अपना कार्य करें एवं सतर्कता से सतत निगरानी रखें। डेम एवं तालाबों का जल स्तर बढऩे पर समय पूर्व कंट्रोल रूम एवं संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जावे। आयुष विभाग एवं चिकित्सालय विभाग के सभी अधिकारी वर्षा जनित बीमारियों को रोकने के लिए क्षेत्र में भ्रमण करें एवं दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिले में दिव्यांगजनों के लिए चलाये जा रहे सहायक उपकरण चिन्हांयकन के लिए शिविरों में अधिक से अधिक दिव्यांगजनों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। चिन्हित हितग्राहियों की जानकारी शासन से उपलब्ध  करायी जाए। मनरेगा अंतर्गत निर्मित ऐसे चारागाह स्थल जिन पर अतिक्रमण है, उनको चिन्हित कर अतिक्रमण हटाया जाए। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बीएसी और सीएसी पदों के लिए शिक्षकों की पात्रता का परीक्षण कर जिला कोषालय अधिकारी के साथ बैठकर डाटाबेस तैयार कराकर आवश्यषक कार्यवाही की जाए। जिले में रनिंग एवं कमिंग इवेन्ट्स के बारे में बिंदुवार चर्चा की गई। 16 अगस्त् से 20 अगस्त तक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाना है, इसकी पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार 15 अगस्त, रक्षाबंधन, भुजरिया आदि पर्व के आयोजनों को दृष्टिगत रखते हुए आयोजन स्थाल का मुआयना करने के निर्देश दिए गए। नवंबर माह में कन्या-निकाह विवाह प्रस्तावित है, इसके संबंध में आवश्यक तैयारी करें एवं प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। विश्व जनसंख्या् अभियान 11 अगस्त  तक चलाया जा रहा है, इस संबंध में सभी सीईओ, सीएमओ को आवश्यक सहयोग करने के निर्देश दिए गए।