चैक बाउंस के मामले में फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार


गुना। कोतवाली पुलिस ने चैक बाउंस के मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक न्यायालय गुना में चैक बाउंस के प्रकरण क्रमांक 281/19 धारा 38 एनआई एक्ट में आरोपित भगवानलाल शिवहरे निवासी ख्यावदा चौराहा गुना के प्रकरण में न्यायालयीन कार्यवाही से लंबे समय से फरार रहने पर गुना कोर्ट से आरोपी भगवानलाल शिवहरे की गिरफ्तारी के लिए स्थाई वारंट जारी हुआ था, जो तामीली के लिए गुना कोतवाली में प्राप्त हुआ। गुना कोतवाली पुलिस द्वारा वारंटी भगवानलाल शिवहरे की निरंतर तलाश की गई, इसी दौरान शुक्रवार को मिली सूचना पर टीआई अनूप कुमार भार्गव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक सूर्येन्द्र मिश्रा ने वारंटी भगवानलाल शिवहरे पुत्र रामबाबू शिवहरे निवासी ख्यावदा चौराहे को गिरफ्तार कर लिया। वारंटी को न्यायालय में पेश किया गया है।