गुना का केदारनाथ धाम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए अनिश्चितकाल तक प्रतिबंधित


गुना। जिले के बमौरी ब्लॉक में स्थित भगवान शिव का प्राचीन मंदिर केदारनाथ धाम श्रद्धालुओं के लिए अनिश्चितकाल तक बंद कर दिया गया है। इस संबंध में वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक के निरीक्षण रिपोर्ट और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने निर्देश जारी किए हैं।
वन मंडल अधिकारी गुना के प्रतिवेदन अनुसार बीट महोदरा कक्ष क्रमांक आर.एफ. 214 में स्थित प्राचीन केदारनाथ धाम मंदिर की एफ.आर सीढिय़ों के पास की शिला क्षतिग्रस्त हो चुकी है।  क्षतिग्रस्त शिला के कारण उक्त क्षेत्र वर्तमान आमजन के लिये में घातक हो सकता है। उक्त शिला का वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक (जीएसआई) मनोज कुमार द्वारा निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त पत्थर शिला की निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत कर आम जनता की सक्रियता और चट्टान के गिरने की प्रबल संभावना को देखते हुए क्षतिग्रस्त चट्टान को हटाने एवं कंकरीट दीवाल बनाकर क्षेत्र को सुरक्षित करने तक केदारनाथ धाम क्षेत्र को जनता के लिये पूर्णत: बन्द किया जाने का सुझाव दिया गया है। जिसके आधार पर कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए केदारनाथ धाम मंदिर के क्षेत्र को आमजन के आवागमन हेतु आगामी आदेश तक प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए गए हैं।