गुना। शहर कोतवाली पुलिस ने 12 जुलाई को अन्नपूर्णा कॉलोनी में सूने मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर लिया है। पुलिस के मुताबिक राजकुमार गुप्ता निवासी अन्नपूर्णा कॉलोनी द्वारा गुना कोतवाली में रिपोर्ट करते हुए बताया था कि 12 जुलाई को वह सुबह 11.30 बजे अपने घर का ताला लगाकर चला गया था। दोपहर करीब 2 बजे घर पर आकर देखा तो घर में अंदर रखी अलमारी का लॉक टूटा होकर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर चांदी की पायल 01 जोड़, चांदी की पायल 06-07 जोड़, चांदी की बिछिया 8-10 जोड़, चांदी की 1 सिक्का, सोने की बाली 01 जोड़, सोने की 2 हाय, सोने का 1 मंगलसूत्र, बच्चों के हाथ के दो कुचल्ला जिसमें सोने के 8 दाने थे गायब मिले। जिन्हें कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिस पर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कर जांच में लिया गया। चोरी के उक्त प्रकरण में कोतवाली पुलिस द्वारा सक्रियता से कार्रवाई करते हुए प्रकरण के अज्ञात आरोपी की निरंतर तलाश व पतारसी की गई। अपना मुखबिर जाल बिछाकर विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद से अज्ञात आरोपियों की पतारसी के निरंतर प्रयास किए गए। आरोपियों की पतारसी के क्रम में 27 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर चोरी को अंजाम देने में संदेही हरिकेश पुत्र उदयपाल पारदी, दीपेंद्र पुत्र उदयपाल पारदी निवासी ग्राम खिरिया थाना तेऊआ जिला विदिशा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा आरोपियों की निशानदेही से चोरी गया संपूर्ण माल बरामद कर लिया गया है।